असफलता घेरे तुझे..
मार्ग हों अवरुद्ध,
पास ना हो धन तेरे
और कार्य हो अपार
तो भाग मत कर प्रयास
कर प्रयास भाग मत
चाहे तू हंस
किंतु आँखे हो नम.....
भाग मत कर प्रयास
जीत में ही हार है
रात में ही है दिन,
निकलेगा सूरज फिर क्षितिज पार
भाग मत कर प्रयास
पीड़ा ही सुख है
सुख ही है पीड़ा
हार ही जीत है
जीत ही है हार
तो भाग मत कर प्रयास
कर प्रयास भाग मत
भाग मत कर प्रयास
कर प्रयास भाग मत.....
- आचार्य विष्णुगुप्त चाणक्त
Marg Ho apar
ReplyDeleteजय हो महान शिक्षक आचार्य चाणक्य की
ReplyDeleteभाग मत कर प्रयास
ReplyDeleteJAI MAA BHARATI 🇮🇳✊🏼🙏🏻
ReplyDeleteWe bowed 2 u ACHARYA JI
ReplyDeleteGuru bramha guru vishnu guru devon maheshwra guru sakshat parbramha tasme shree guru ve namaha.....
ReplyDeleteBest
ReplyDelete